Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

कल से जहर नहीं प्यार उगलेगी भोजपुरी नागिन :चना जोर गरम



बॉलीवुड की तरह अब भोजपुरी सिनेमा में भी अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे है,कुछ इसी तर्ज पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘चना जोर गरम’ कल से सिनेमा घरों में आ रही है ,फिल्म का ट्रेलर रोमांच से भरा हुआ है शुरुआत में एक नागिन को दिखाया जाता है आखिर कौन है ये नागिन जिसके आने के बाद चारों तरफ एक तहलका सा मच जाता है और बाद में ये नागिन एक खूबसूरत लड़की का रूप ले लेती है, इस फिल्म के गाने काफी हिट हो रहे हैं राजस्थानी क्वीन से मशहूर अभिनेत्री नेहा श्री ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जिसके निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर है

चना जोर गरम की कहानी नाग-नागिन की प्रेम कहानी पर आधारित है, निर्देशक रितेश ठाकुर के अनुसार फ़िल्म में हर वो रंग है जो भोजपुरिया दर्शको को खूब पसंद आयेगा, बता दें, निर्देशक रितेश ठाकुर भोजपुरी के उन निर्देशको में से एक है जिनकी हर फिल्मों का दर्शको को बेसब्री से इंतजार रहता हैं, रितेश ठाकुर इससे पहले भोजपुरी में बहुत सारे फिल्मो का निर्माण कर चुके है, जो सुपरहिट रही थी ,फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे भोजपुरी के स्टार गायक प्रमोद प्रेमी यादव,आदित्य ओझा,नेहा श्री,पूनम दुबे,कृष्ण गोस्वामी ,और यह फिल्म 23 मार्च को यानि कल से बिहार और झारखण्ड के सभी सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी, आशा जताई जा रही है, कि फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी.

सब्स्क्राइब और शेयर करे अपने दोस्तों में ,धन्यबाद

Post a Comment

0 Comments